
रूठी(नाराज) पत्नी को मनाने की टॉप 3 टिप्स
शादी के बाद पति-पत्नी के बीच थोड़ी नोक-झोक तो चलती रहती है पति के मुकाबले पत्नियां कुछ ज्यादा ही जल्दी नाराज होती हैं और इन्हे मनाना भी बेहद आसान ही होता है शादी के बाद पत्नियों का सारा संसार उसका पति होता है पत्नियों का दिल रुई की तरह काफी सॉफ्ट होता है लेकिन जब से नाराज हो जाएँ तब इन्हे मनाना भी काफी मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे की आप अपनी पत्नी को की 3 टिप्स की मदद से आसानी से मना सकते हैं
1. पहले तो आप ये जानने की कोशिश करें की आपकी पत्नी आपसे किस बात पर नाराज होती है अगर आपको ये पता चल जाए की आपकी पत्नी किस बात पर नाराज हुई है तो उसको मनाना भी बेहद आसान है अगर वो किसी चीज को खरीदने के पीछे नाराज हुई है तो उसे वह चीज लेकर दे देना अगर उस चीज को आप नहीं खरीद सकते तो उससे मिलती-झूलती कोई चीज गिफ्ट कर देना जिससे वह बहुत खुश हो जाएगी
2. अगर हम बात करें की आपकी पत्नी कही पर घूमने जाने के लिए नाराज है और आपके पास टाइम नहीं है उसे घूमने ले जाने के लिए अगर आपके पास टाइम है और आपका वजट नहीं है उसे घूमने के लिए तो आपको सबसे पहला काम ये करना है की आप ज्यादा भी नहीं तो एक-दो घंटे का टाइम निकाल कर उन्हें कहीं थेतर, रेस्टोरेंट जैसी छोटी जगहों पर घुमा कर उसे मना सकते हैं क्योंकि लड़कियों का दिन बहुत ही छोटा होता है इसे मनाना भी बेहद आसान होता है
3. घर की टेंशन अगर हम बात करें घर की टेंशनों से नाराज पत्नियों को मनाने के बारे में तो ऐसी पत्नियों को मनाने के लिए आपको थोड़ा प्यार ज्यादा दिखने की जरूरत है ताकि वह सभी टेंशनों को छोड़ कर सिर्फ आप पर ही ध्यान लगा सके अगर आप जब जॉब से आएं तो उसके लिए कोई भी गिफ्ट लेते आएं ताकि वह आपको देख कर खुश हो जाए और सभी टेंशनों को भूल जाए